उत्पादन लक्ष्य से पीछे हुई कोल इंडिया
रांची : कोल इंडिया अक्तूबर माह तक उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही है. कोल इंडिया को अप्रैल से अक्तूबर तक 282.33 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. इसकी तुलना में कंपनी ने 273.91 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. अप्रैल से अक्तूबर तक पिछले वर्ष की तुलना में सीसीएल की विकास दर […]
रांची : कोल इंडिया अक्तूबर माह तक उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही है. कोल इंडिया को अप्रैल से अक्तूबर तक 282.33 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. इसकी तुलना में कंपनी ने 273.91 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. अप्रैल से अक्तूबर तक पिछले वर्ष की तुलना में सीसीएल की विकास दर 14 तथा एनसीएल की विकास दर 19 फीसदी रही.
झारखंड की दो कंपनियां सीसीएल और बीसीसीएल उत्पादन लक्ष्य से आगे चल रही हैं, जबकि इसीएल लक्ष्य से पीछे है. सीसीएल को अप्रैल से अक्तूबर तक 26.77 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था, इसकी तुलना में कंपनी ने 29.61 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया.
इन कंपनियों का लक्ष्य से अधिक उत्पादन रहा
सीसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल व एसइसीएल ने अक्तूबर माह में लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. कोल इंडिया के अक्तूबर माह में 46.84 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. इसकी तुलना में कंपनी ने 44.37 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. सीसीएल ने अक्तूबर माह में 4.57 मिलियन टन कोयले के उत्पादन की तुलना में 4.86 मिलियन टन उत्पादन किया.