84 अफसरों को संयुक्त सचिव में प्रोन्नति
प्रमोशन में बीपीएससी के 34 वीं, 35 वीं व 36 वीं बैच के अफसरों को शामिल किया गया रांची : सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 84 अफसरों को संयुक्त सचिव स्तर में प्रोन्नति दी है. ये सभी अफसर उप सचिव /एडीएम रैंक में थे. प्रमोशन में बीपीएससी के 34 वीं, 35 वीं व 36 […]
प्रमोशन में बीपीएससी के 34 वीं, 35 वीं व 36 वीं बैच के अफसरों को शामिल किया गया
रांची : सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 84 अफसरों को संयुक्त सचिव स्तर में प्रोन्नति दी है. ये सभी अफसर उप सचिव /एडीएम रैंक में थे. प्रमोशन में बीपीएससी के 34 वीं, 35 वीं व 36 वीं बैच के अफसरों को शामिल किया गया है. इन्हें ग्रेड पे 7600 से संयुक्त सचिव के 8700 ग्रेड पे पर प्रोन्नति दी गयी है.
अफसरों में नाराजगी भी
प्रोन्नति पाने से अफसरों को थोड़ी राहत तो मिली है, पर इनमें नाराजगी भी है. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के सदस्यों का कहना है कि यह प्रोन्नति अभी नाम मात्र की है. इससे उन्हें लाभ नहीं हो रहा है. ना तो उन्हें संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया और ना ही उनके मौजूदा पदों को उत्क्रमित ही किया गया है. ऐसे में उन्हें संयुक्त सचिव स्तर का वेतनमान नहीं मिलेगा. जब पदों को उत्क्रमित किया जायेगा या कहीं पदस्थापित किया जायेगा, तब लाभ मिलेगा.
हर बार पद होते रहे हैं उत्क्रमित
अफसरों का कहना है कि पहले जब भी प्रोन्नति मिली है, मौजूदा पदों को उत्क्रमित कर दिया गया या दूसरे जगह प्रोन्नत पद पर पदस्थापित किया गया. पिछले साल एक अगस्त 2014 को 18 अफसरों को संयुक्त सचिव में प्रोन्नति दी गयी. साथ में पदों को उत्क्रमित भी किया गया.
वहीं आठ अगस्त 2014 को कनीय प्रवर कोटि से उप सचिव स्तर में 29 अफसरों को पद उत्क्रमित करते हुए प्रोन्नति दी गयी. 16 अप्रैल को पांच अफसरों को संयुक्त सचिव से अपर सचिव में तथा इसके बाद करीब 35 अफसरों को संयुक्त सचिव में प्रोन्नति दी गयी.
फिलहाल केवल उन्हें प्रोन्नति दी गयी है. उनकी किसी दूसरे जगह पर पोस्टिंग नहीं की गयी है और ना ही उनके मौजूदा पद को प्रोन्नति के बाद उत्क्रमित किया गया है.