profilePicture

टाटीसिलवे में चलना हुआ मुश्किल

रांची : टाटीसिलवे के लोगों तथा वहां से गुजरनेवाले वाहन चालकों की परेशानी इन दिनों बढ़ गयी है. सड़क पर गड्ढे तथा उसमें भरे पानी, वहां उड़ रही धूल तथा रह-रह कर लगनेवाले जाम से लोग त्रस्त हैं.खास कर वाहनों चालकों को भारी परेशान हो रही है. दरअसल टाटीसिलवे-खेलगांव मार्ग का निर्माण हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 4:00 AM
रांची : टाटीसिलवे के लोगों तथा वहां से गुजरनेवाले वाहन चालकों की परेशानी इन दिनों बढ़ गयी है. सड़क पर गड्ढे तथा उसमें भरे पानी, वहां उड़ रही धूल तथा रह-रह कर लगनेवाले जाम से लोग त्रस्त हैं.खास कर वाहनों चालकों को भारी परेशान हो रही है. दरअसल टाटीसिलवे-खेलगांव मार्ग का निर्माण हो रहा है. रांची में संभवत: पहली बार सड़क पूरी तरह उखाड़ कर बनायी जा रही है. सड़क तोड़े जाने से वहां पत्थर व धूल पसरी हुई है.
दोपहिया वाहनों के गुजरने पर भी धूल उड़ रही है. वहीं इस मार्ग पर रियाडा फेज-वन के पास की जलापूर्ति पाइप सड़क निर्माण के क्रम में फट गयी है. इसका पानी सड़क पर बने करीब तीन फीट गड्ढे में भर गया है. यहां से साइकिल सवार को भी गुजरना मुश्किल हो रहा है.
दोपहिया वाहन चालक जोखिम उठा कर वहां से पार कर रहे हैं. टाटा-हजारीबाग मार्ग पर चलनेवाले बस व ट्रक सहित अन्य भारी वाहनों के भी इसी मार्ग से गुजरने से परेशानी और बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों ने बेहतर तरीके से सड़क बनाने की सराहना की है, पर यह मांग भी की है कि सड़क तोड़े जाने के साथ-साथ इसे युद्ध स्तर पर बनाया जाये. उधर, टाटा-हजाराबीग मार्ग के वाहन रांची-पुरुलिया सड़क से टाटीसिलवे की अोर आते व जाते हैं.
इस मार्ग पर अारा गेट व टाटीसिलवे में दो रेलवे क्रॉसिंग हैं. रेलगाड़ियों के गुजरते वक्त गेट बंद होने के बाद भारी वाहनों के कारण यहां रह-रह कर जाम होता है. एक दूसरे से होड़ लगाते बस चालक इस समस्या की जड़ हैं. इन सब कारणों से इन दिनों टाटीसिलवे में साइकिल सवार सहित सभी वाहन चालकों को चलना मुश्किल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version