अल्टीमेटम. रांची नगर निगम ने पूजा समितियों काे दिया 48 घंटे का समय
शहर के कई इलाकों में अभी तक खड़े हैं तोरणद्वार
रांची : दुर्गा पूजा समाप्त हुए करीब 10 दिन हो गया है, लेकिन कोकर, हरमू रोड, कांके रोड की पूजा समितियों की ओर से अब तक ताेरणद्वार नहीं हटाया गया है. तोरणद्वार के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. सड़क के दोनों किनारे पर बांस-बल्ली से बने ताेरणद्वार ने दाे-दो फीट जगह अतिक्रमित कर रखा है.
वहीं ओल्ड एचबी रोड पर दुकानदारों द्वारा लगाया गया तोरणद्वार भी नहीं हटाया गया है. इसके कारण वहां जाम लग जाता है और वहां से गुजरने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ता है.
हालांकि पूजा समितियों ने विसर्जन के बाद 24 घंटे के अंदर सड़क पर स्थित तोरणद्वार को हटाने का निर्णय लिया था. इधर, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने पूजा समितियों को 48 घंटा के अंदर सड़क के किनारे से तोरणद्वार हटाने का निर्देश दिया है, वरना कार्रवाई करने की बात कही है.