मुसलिम राष्ट्रीय मंच ने बनायी अलग पहचान : इंद्रेश कुमार
मुसलिम राष्ट्रीय मंच ने बनायी अलग पहचान : इंद्रेश कुमारसंवाददाता, रांचीराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी मंडल के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि मंच ने काफी कम समय में देश भर में अपनी एक अलग पहचान बनायी है़ यह मंच समाज को जोड़ने का काम कर रहा है़ कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना […]
मुसलिम राष्ट्रीय मंच ने बनायी अलग पहचान : इंद्रेश कुमारसंवाददाता, रांचीराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी मंडल के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि मंच ने काफी कम समय में देश भर में अपनी एक अलग पहचान बनायी है़ यह मंच समाज को जोड़ने का काम कर रहा है़ कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचे़ इस मंच ने कई शहरों में शिविर लगा कर गाय के दूध का वितरण किया गया है, जिससे समाज में एक अच्छा संदेश गया है़ इस तरह की योजनाएं सभी जिलों में चलाने की आवश्यकता है़ वह कांटा टोली में हुई मंच की झारखंड प्रदेश, रांची इकाई की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़दो-तीन महीने में खोलेंगे सहायता केंद्रमुसलिम राष्ट्रीय मंच द्वारा रांची जिले में अगले दो-तीन महीनों में एक केंद्र खोला जायेगा, जिसमें लोगों को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिये चलायी जा रही योजनाओं की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी़ तीन दिसंबर को अजमेर शरीफ, राजस्थान में अखिल भारतीय मुसलिम महिला मंच का सम्मेलन होगा़ इसमें अल्पसंख्यक महिलाओें के सशक्तीकरण, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विषयों पर चर्चा व समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा़ बैठक में सह संयोजक डॉ शाहिद अख्तर सहित मंच के कई पदाधिकारी उपस्थित थे़