शक्षिा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन को कई संगठनों ने दिया समर्थन

शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन को कई संगठनों ने दिया समर्थन- पांच नवंबर को शिक्षक नियुक्ति व स्थानीयता नीति के मसले पर है विरोध प्रदर्शनसंवाददाता रांचीआदिवासी छात्र संघ, मूलवासी सदान छात्र संघ, आदिवासी जन परिषद, आदिवासी मूलवासी महासभा व अन्य संगठनों ने झारखंड छात्र संघ की ओर से पांच नवंबर को राज्य सरकार व शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 9:21 PM

शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन को कई संगठनों ने दिया समर्थन- पांच नवंबर को शिक्षक नियुक्ति व स्थानीयता नीति के मसले पर है विरोध प्रदर्शनसंवाददाता रांचीआदिवासी छात्र संघ, मूलवासी सदान छात्र संघ, आदिवासी जन परिषद, आदिवासी मूलवासी महासभा व अन्य संगठनों ने झारखंड छात्र संघ की ओर से पांच नवंबर को राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन किया है़ झारखंड छात्र संघ ने स्नातक प्रशिक्षित 39 हजार व इंटर प्रशिक्षित 10 हजार झारखंडी टेट अभ्यर्थियों की उपेक्षा व बिना स्थानीयता नीति लागू किये हो रही नियुक्तियों का विरोध किया है. बैठक में मौजूद सुशील उरांव, अमर खत्री, एस अली, प्रेमशाही मुंडा, कौशिक महतो, नीरज श्रीवास्तव, अमित जायसवाल व अन्य ने कहा कि झारखंडी अभ्यर्थियों के प्रति सरकार की मंशा ठीक नहीं है़ लंबे समय से शिक्षक बहाली के मामलों में सुधार कर सभी टेट पास अभ्यर्थियों की बहाली उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 33 हजार रिक्त पदों पर करने की मांग लंबे समय से की जा रही है़ बिहार क्लब में हुई इस बैठक में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के संदर्भ में भी चर्चा हुई़

Next Article

Exit mobile version