ओके:::खरसीदाग में फुटबॉल प्रतियोगिता आठ से

ओके:::खरसीदाग में फुटबॉल प्रतियोगिता आठ सेनामकुम़ नामकुम के खरसीदाग में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है़ उदयपुर सिरी परगना पड़हा राज तथा हीरा नागपुर यूथ क्लब के तत्वावधान आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग स्पर्धाओं का आयोजन होगा़ प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. आठ नवंबर से आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 9:21 PM

ओके:::खरसीदाग में फुटबॉल प्रतियोगिता आठ सेनामकुम़ नामकुम के खरसीदाग में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है़ उदयपुर सिरी परगना पड़हा राज तथा हीरा नागपुर यूथ क्लब के तत्वावधान आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग स्पर्धाओं का आयोजन होगा़ प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. आठ नवंबर से आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 नवंबर को खेला जायेगा़ बालक वर्ग की विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार रुपये पुस्कार के रूप में दिये जायेंगे़ वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर आनेवाली टीम को 10 हजार तथा दूसरे स्थान पर आनेवाली टीम को पांच हजार व एक-एक खस्सी दी जायेगी. इच्छुक टीमें पांच नवंबर तक मोबाइल नंबर 9939826723 पर संपर्क कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version