profilePicture

ओके:::ओरमांझी : मुखिया के लिए 34 नामांकन

ओके:::ओरमांझी : मुखिया के लिए 34 नामांकनफोटो : रामधन बेदिया नामांकन के बाद अपने समर्थकों के साथ ओरमांझी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के चाैथे दिन ओरमांझी में मुखिया के लिए 34 व वार्ड सदस्य के लिए 81 लोगों ने नामांकन किया़ इचादाग पंचायत से मुखिया के लिए रामधन बेदिया अपने समर्थकों के साथ नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 9:21 PM

ओके:::ओरमांझी : मुखिया के लिए 34 नामांकनफोटो : रामधन बेदिया नामांकन के बाद अपने समर्थकों के साथ ओरमांझी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के चाैथे दिन ओरमांझी में मुखिया के लिए 34 व वार्ड सदस्य के लिए 81 लोगों ने नामांकन किया़ इचादाग पंचायत से मुखिया के लिए रामधन बेदिया अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे़ इसी तरह बरवे पंचायत से सुनिता देवी भी गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंची़ इरबा पंचायत से पिंकी देवी ने नामांकन किया. कुच्चू पंचायत से मतेश्वर पाहन ने नामांकन किया.

Next Article

Exit mobile version