रांची. रिम्स शासी परिषद की 58 वीं बैठक मंगलवार को अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में होगी. इसमें 24 एजेंडों पर फैसला लिया जायेगा. इस मौके पर मुख्य मुद्दों में 60 साल पुरानी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार करने और परिसर का एक साथ कायाकल्प करने पर निर्णय लिया जायेगा. इसके अलावा एमआरआइ मशीन की खरीदारी में सिंगल टेंडर के आड़े आने की समस्या को दूर कर रिपीट ऑर्डर पर मशीन खरीदने का फैसला लिया जायेगा. इसके अलावा सेंट्रल लैब को 24 घंटे संचालित करने के लिए मैनपावर और कुछ मशीन मंगाने, ट्रेंडर प्रक्रिया सहित योजना को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना करने, हॉस्पिटल मैनेजर की नियुक्ति और अध्यक्ष व निदेशक की वित्तीय शक्ति को बढ़ाने पर भी निर्णय होगा. इसके अलावा चिकित्सकों के बौद्धिक विकास के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार आयोजित करने पर भी निर्णय होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है