जिलों के हेलीपैड की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश

जिलों के हेलीपैड की सुरक्षा बढ़ाने का आदेशउड़ान भरने या लैंड करते वक्त नक्सली कर सकते हैं हमलेवरीय संवाददाता, रांचीवीवीआइपी के भ्रमण या नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर व हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जिलों की पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किया है. यह निर्देश हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने या लैंड करते वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 9:37 PM

जिलों के हेलीपैड की सुरक्षा बढ़ाने का आदेशउड़ान भरने या लैंड करते वक्त नक्सली कर सकते हैं हमलेवरीय संवाददाता, रांचीवीवीआइपी के भ्रमण या नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर व हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जिलों की पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किया है. यह निर्देश हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने या लैंड करते वक्त नक्सलियों द्वारा किये जानेवाले हमले की आशंका के मद्देनजर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि नक्सली अब आमने-सामने की लड़ाई में सक्षम नहीं हैं, इसलिए वे छिप कर हमला कर सकते हैं. नक्सलियों द्वारा हेलीकॉप्टर पर हमले की योजना बनायी गयी है. ऐसी स्थिति में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त और उड़ान भरते वक्त सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. जिलों के एसपी को भेजे गये पत्र में सुरक्षा के मद्देनजर किये जानेवाले उपायों की जानकारी देते हुए कहा गया है कि हेलीकॉप्टर के आने पर हर हाल में सुरक्षा की व्यवस्था की जाये. जिस जगह पर हेलीपैड बने, उसके आसपास पुलिस की तैनाती की जाये. अस्थायी हेलीपैड की सुरक्षा के लिए जारी स्पेशल अॉपरेशन प्रोसिडियोर का पालन किया जाये, ताकि कोई घटना न हो सके.

Next Article

Exit mobile version