जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट में काली पूजा 11 को
जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट में काली पूजा 11 कोतसवीर ट्रैक पररांची. जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट की ओर से काली स्थान में 11 नवंबर को काली पूजा का आयोजन किया गया है. संस्था के सचिव पवन पासवान ने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक मां काली मनोकामनावाली माई की […]
जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट में काली पूजा 11 कोतसवीर ट्रैक पररांची. जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट की ओर से काली स्थान में 11 नवंबर को काली पूजा का आयोजन किया गया है. संस्था के सचिव पवन पासवान ने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक मां काली मनोकामनावाली माई की विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. पूजा को लेकर मंदिर परिसर की विशेष साज-सज्जा भी की जायेगी. मां की पूजा-अर्चना में 56 भोग की मिठाइयां भी अर्पित की जायेंगी. बाद में चढ़ाया गया भोग भक्तों के बीच बांटा जायेगा. शाम को मां की आरती का विशेष आयोजन भी होगा. मां काली की पूजा-अर्चना रामेश्वर पासवान करेंगे.