मारवाड़ी कॉलेज के व्याख्यता की पत्नी की हत्या

मारवाड़ी कॉलेज के व्याख्यता की पत्नी की हत्याफोटो अनगड़ा -3 व 4 के नाम से सिटी फोल्डर में- मृतक मधुपुर में पारा टीचर थी – पुलिस इंस्पेक्टर से संबंध की बात आयी सामनेसंवाददाता,रांची/अनगड़ाअनगड़ा थाना क्षेत्र के गौतमधारा रेलवे स्टेशन के समीप पेड़ से लटका बरामद शव की शिनाख्त होने का दावा पुलिस ने किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 9:37 PM

मारवाड़ी कॉलेज के व्याख्यता की पत्नी की हत्याफोटो अनगड़ा -3 व 4 के नाम से सिटी फोल्डर में- मृतक मधुपुर में पारा टीचर थी – पुलिस इंस्पेक्टर से संबंध की बात आयी सामनेसंवाददाता,रांची/अनगड़ाअनगड़ा थाना क्षेत्र के गौतमधारा रेलवे स्टेशन के समीप पेड़ से लटका बरामद शव की शिनाख्त होने का दावा पुलिस ने किया है. ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा के अनुसार शव मधु चंदा नामक महिला की है और उसके पति डॉ एनके साहू मारवाड़ी कॉलेज रांची में व्यख्याता हैं. पुलिस के मुताबिक मृतका का मायके ग्राम जामु (रोहिनी), थाना जसीडीह, जिला देवघर है. महिला मधुपुर में पारा टीचर थी. ग्रामीण एसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है. हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए शव को दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटका दिया गया. हत्या से पूर्व महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका से भी पुलिस इनकार नहीं कर रही है. मंगलवार को सीओ दीपमाला की निगरानी में शव का पंचनामा कराया गया. पंचनामा सीएचसी के प्रभारी डॉ अमरेंद्र कुमार व एएनएम पायल चोपड़ा से कराया गया. मौके पर डीएसपी अनिल शंकर, इंस्पेक्टर सुबोध श्रीवास्तव, थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह मौजूद थे. सुसाइड नोट में इंस्पेक्टर से संंबंध की बात सामने आयी मृतका के पास से पुलिस ने एक सुसाइडल नोट बरामद किया है. उसमें कहा गया है कि पति से विवाद होने पर वह मदद के लिए एक पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार वर्मा के पास गयी थी. बाद में उसका इंस्पेक्टर से संबंध हो गया था. बाद में उसने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. वह जमशेदपुर स्थित उक्त इंस्पेक्टर के आवास भी गयी थी, जहां परिजनों से उसका विवाद हुआ था. मृतका के बाये हाथ में पेन से उक्त इंस्पेक्टर का नाम व नंबर भी लिखा हुआ था. इधर पुलिस ने कोई सुसाइडल नोट मिलने से इनकार किया है.भाई चाईबासा में है बीडीओ पुलिस को मृतका के पर्स से उनके घर वालों का फोन नंबर मिला है. मधु चंद्रा के भाई आशीष कुमार मंडल चाईबासा के तातनगर में बीडीओ हैं, जबकि दूसरे भाई इंजीनियर है़ं पुलिस ने महिला की मां और भाईयों से बात की़ मां ने कहा कि मधु से उन लोगों का कोई संबंध नहीं है़ भाई के बयान पर दर्ज होगा प्राथमिकीडीएसपी अनिल शंकर ने बताया कि महिला की मां का फाेन नंबर मिलने के बाद उनके भाइयों से बात हुई़ भाई आशीष कुमार मंडल ने बताया कि पंचायत चुनाव का नॉमिनेशन है़ नॉमिनेशन समाप्त होते ही वह अनगड़ा पहुंचेंगे़ डीएसपी का कहना है कि महिला के घरवालों के आने के बाद मामला साफ हो पायेगा. लेक्चरर पर भी घुम रही है शक की सुईडीएसपी के अनुसार पुलिस के पास जानकारी आने के बाद से ही लेक्चरर डॉ एनके साहू से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उनके सामने नहीं आने पर पुलिस को शक हो रहा है़ बताया जाता है कि एक बार महिला मारवाड़ी कॉलेज भी पहुंची थी. वहां प्रताड़ित करने की बात प्राचार्य को बतायी थी़ कोट::::::’ प्रथम दृष्टया ही यह हत्या का मामला लग रहा है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपाेर्ट आने का इंतजार कर रही है़ इंस्पेक्टर विनाेद कुमार वर्मा पुलिस लाइन में पदस्थापन के इंतजार में है़ं उससे संबंध की बात आयी है, तो इस बिंदु पर भी जांच की जायेगी़ राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी

Next Article

Exit mobile version