मदद के लिए आगे आया बिरसा वस्थिापित मंच..ओके
मदद के लिए आगे आया बिरसा विस्थापित मंच..ओके फोटो :– 03 खलारी 04 :– सहायता करने पहुंचे बिरसा विस्थापित मंच, खलारी के लोग।खलारी. चामा चंडी स्थान के सावना गंझू द्वारा अपने बीमार बेटे को टोकरी में बैठा कर इलाज के लिए ले जाने संबंधी समाचार प्रकाशित होने के बाद लोग मदद के लिए आगे हाने […]
मदद के लिए आगे आया बिरसा विस्थापित मंच..ओके फोटो :– 03 खलारी 04 :– सहायता करने पहुंचे बिरसा विस्थापित मंच, खलारी के लोग।खलारी. चामा चंडी स्थान के सावना गंझू द्वारा अपने बीमार बेटे को टोकरी में बैठा कर इलाज के लिए ले जाने संबंधी समाचार प्रकाशित होने के बाद लोग मदद के लिए आगे हाने लगे हैं. लोगों चंदा जमा कर अजय गंझू को मांडर मिशन अस्पताल में भरती कराया. बिरसा विस्थापित मंच के सदस्य विश्वनाथ गंझू के नेतृत्व में अजय के घर पहुंचे. इसके बाद अजय को मांडर मिशन अस्पताल ले जाया गया. मंच की ओर से अजय के पिता को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी. इस अवसर पर मंच के बहुरा मुंडा, प्रभाकर गंझू, शिवनाथ भोगता, शफीक अंसारी, प्रदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, डॉक्टरों ने बताया है कि अजय मलेरिया से पीड़ित है. उसे पहले भरती कराना चाहिए था. अजय बोल नहीं पा रहा है.