वंशावली की फोटो कॉपी जमा करने का नर्दिेश..ओके
वंशावली की फोटो कॉपी जमा करने का निर्देश..ओके खलारी. विश्रामपुर में केडीएच खदान के विस्तारीकरण को लेकर एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में प्रबंधन, खलारी अंचल और ग्रामीणों की वार्ता हुई. मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व में जमा की गयी वंशावली के गुम होने संबंधी सवाल उठाया. इस पर सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा ने कहा कि […]
वंशावली की फोटो कॉपी जमा करने का निर्देश..ओके खलारी. विश्रामपुर में केडीएच खदान के विस्तारीकरण को लेकर एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में प्रबंधन, खलारी अंचल और ग्रामीणों की वार्ता हुई. मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व में जमा की गयी वंशावली के गुम होने संबंधी सवाल उठाया. इस पर सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा ने कहा कि पूर्व में जमा की गयी वंशावली की फोटो कॉपी अंचल में जमा करें. उसी के आधार पर नयी वंशावली निर्गत कर दी जायेगी. जमीन मालिक वंशावली और आवासीय के लिए आवेदन अंचल में जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 के पूर्व जो भी निर्माण था, उसकी क्षतिपूर्ति दी जायेगी. इसके बाद अधिग्रहीत जमीन पर यदि किसी के द्वारा निर्माण किया गया है, तो वह अतिक्रमण की श्रेणी में आयेगा. उसे तोड़ने के लिए उपायुक्त से आदेश मांगा गया है. आदेश प्राप्त होते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.