आज नाम वापसी का अंतिम दिन
आज नाम वापसी का अंतिम दिन-दो उम्मीदवारों ने नाम वापस लियारांची. पंचायत चुनाव के मद्देनजर चार नवंबर को जिला परिषद सदस्यों के नाम वापसी का अंतिम दिन है़ दिन के तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है. मंगलवार को कांके-19 से दो उम्मीदवारों अभिषेक राज हेरेंज व दिपेन कुमार साहू ने नाम वापस […]
आज नाम वापसी का अंतिम दिन-दो उम्मीदवारों ने नाम वापस लियारांची. पंचायत चुनाव के मद्देनजर चार नवंबर को जिला परिषद सदस्यों के नाम वापसी का अंतिम दिन है़ दिन के तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है. मंगलवार को कांके-19 से दो उम्मीदवारों अभिषेक राज हेरेंज व दिपेन कुमार साहू ने नाम वापस ले लिया. वहीं दूसरे चरण में 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे़ नामांकन भरने वालों में ओरमांझी से 05, सिल्ली से 04, अनगड़ा से 06 व नामकुम से 09 उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 09 लोगों ने नामांकन पत्र लिया़ इनमें ओरमांझी व सिल्ली से दो-दो, नामकुम से पांच नामांकन पत्र लिया गया. जबकि, अनगड़ा से किसी प्रत्याशी ने नामांकन फॉर्म नहीं खरीदा़