डकरा प्रबंध समिति भंग…ओके

डकरा प्रबंध समिति भंग…ओके फोटो–1 सभी पक्षो को साथ बैठा कर वार्ता करते मुकेश नंदन2 बैठक में मौजूद लोग-10 दिन के अंदर नयी प्रबंध समिति का गठन होगाडकरा. छठे वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों के विवाद के कारण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा प्रबंध समिति को भंग कर दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 9:54 PM

डकरा प्रबंध समिति भंग…ओके फोटो–1 सभी पक्षो को साथ बैठा कर वार्ता करते मुकेश नंदन2 बैठक में मौजूद लोग-10 दिन के अंदर नयी प्रबंध समिति का गठन होगाडकरा. छठे वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों के विवाद के कारण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा प्रबंध समिति को भंग कर दिया गया है. 10 दिन के अंदर नयी प्रबंध समिति का गठन होगा. बुधवार से विद्यालय सामान्य दिनों की तरह चलेगा. यह जानकारी विद्या विकास समिति झारखंड के सचिव मुकेश नंदन ने मंगलवार देर शाम पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि छठे वेतनमान का वे अध्ययन कर रहे हैं. अगर विद्यलय की वित्तीय स्थिति छठा वेतनमान देने की है, तो वह दिया जायेगा. जिस शिक्षक का स्थानांतरण हुआ है, वह एक प्रक्रिया के तहत हुआ है. उस पर भी विचार किया जायेगा. फिलहाल टयूशन फीस की 80 प्रतिशत राशि वेतन पर खर्च करने का निर्णय लिया गया है. ज्ञात हो कि सोमवार को शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था. इस निर्णय के बाद सोमवार शाम व मंगलवार को अभिभावकों ने काफी हंगामा किया था. इसी विवाद के आलोक में मुकेश नंदन मंगलवार को डकरा आये थे. उन्होंने प्रबंधन समिति, शिक्षक, प्राचार्य व अभिभावकों से अलग-अलग बैठक की.

Next Article

Exit mobile version