17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुभा रहे हैं सल्कि के स्टॉल

लुभा रहे हैं सिल्क के स्टॉलमेगा टेक्सटाइल हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट फेयर झारटेक्स शुरू फोटो सुनील की लाइफ रिपोर्टर @ रांची मेगा टेक्सटाइल हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट फेयर झारटेक्स बुधवार से शुरू हो गया. पहले काफी भीड़ उमड़ी. मेले का समापन आठ नवंबर को होगा. यह आयोजन मोरहाबादी मैदान में कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ,उद्योग विभाग व […]

लुभा रहे हैं सिल्क के स्टॉलमेगा टेक्सटाइल हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट फेयर झारटेक्स शुरू फोटो सुनील की लाइफ रिपोर्टर @ रांची मेगा टेक्सटाइल हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट फेयर झारटेक्स बुधवार से शुरू हो गया. पहले काफी भीड़ उमड़ी. मेले का समापन आठ नवंबर को होगा. यह आयोजन मोरहाबादी मैदान में कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ,उद्योग विभाग व झारक्राफ्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है़ उदघाटन शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने किया़ उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लघु और हस्तकरघा उद्याेग को प्रोत्साहन मिलता है़ कारीगर प्रोत्साहित होते है़ं झारक्राफ्ट के एमडी एटी मिश्रा ने कहा कि सिल्क को प्रोत्साहित करने के लिए आगे भी इस तरह के आयोजन होंगे. चेयरमैन सीआइअाइ तरुण डागा ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से झारखंड स्थापना दिवस मनाया जा रहा है़ …………………………………….देश भर से लगे हैं 120 स्टॉल मेले में देशभर के 120 स्टॉल लगाये गये है़ं इसमें बिहार, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, बंगाल, ओड़िशा, लखनऊ, बनारस व अन्य राज्यों के सिल्क का प्रदर्शन किया गया है़ साथ ही यहां हैंडी क्राफ्ट, टेराकोटा, डोकरा बांस व केन के फर्नीचर की पेशकश की गयी है़ मेले में खादी और झारक्राफ्ट के स्टॉल में कपड़े की बुनाई का लाइव प्रदर्शन देखा जा सकता है़ गुरुवार को बच्चों के लिए मैजिक शो का आयोजन होगा़ ………………………….मेले में यह है खासमेले में पश्चिम बंगाल के तंतुजा साड़ी स्टॉल में हैंडलुम और सिल्क की साड़ियों का प्रदर्शन किया गया है़ यहां बाटिक से लेकर ढाकाई मसलीन की साड़ियां उपलब्ध है़ं ढाकाई मसलीन की साड़ी 47 हजार रुपये की है. इस स्टॉल में 500 रुपये की साड़ियां भी उपलब्ध हैं. बनारस के आफताब स्टॉल में ब्रोकेट, जामावार, जामदानी, खड्डी सिल्क की साड़ियां 2500 रुपये में उपलब्ध है. मध्य प्रदेश के अशफिया स्टॉल में चंदेरी सिल्क की साड़ियां 1600 के दर पर मिल रही है़ भागलपुर के भारत हैंडलूम में भागलपुरी साड़ी ड्रेस मेटेरियल उपलब्ध हैं. यहां 200 से लेकर 350 रुपये की कीमत पर भागलपुरी दुपट्टे उपलब्ध है़ं ……………………..झारक्राफ्ट के स्टॉल में केन का फर्नीचर झारक्राफ्ट के स्टॉल में तसर सिल्क, घिंचा, जकार्ड, काथा स्टीच की साड़ियां व कुरती, शर्ट स्टॉल की पेश किये गये है़ं यहां मेंस शर्ट पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है़ यहां केन के फर्नीचर की पेशकश की गयी है़ यहां मार्बल प्रिंट्स की 4500 रुपये की साड़ी आर्कषण का केंद्र बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें