रांची. बिजली बिल संबंधी शिकायतों को सुनने के लिए राजधानी के सभी प्रमुख बिजली वितरण केंद्रों पर मंगलवार को भी विशेष शिविर लगाया गया. मंगलवार को कैंप में अन्य दिनों की अपेक्षा कम संख्या में लोग शिकायत लेकर पहुंचे. सोमवार को 967 शिकायतकर्ता कैंप में पहुंचे थे. वहीं इसके अगले दिन महज 591 लोग ही शिकायत लेकर पहुंचे. कम संख्या में शिकायती पत्रों के मिलने के कारण अधिकारियों को इसके निबटारा के लिए ज्यादा वक्त मिला और 591 में से 407 का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया. जेबीवीएनएल ने कैंप में दर्ज शेष 184 कंप्लेन को एक सप्ताह के अंदर निबटाने की बात कही. कैंप में 345 लोग सिर्फ मोबाइल नंबर अपडेट कराने पहुंचे थे. स्मार्ट मीटर संबंधित 62 शिकायतें दर्ज करायी गयी. कैंप में झारखंड बिजली वितरण निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. विद्युत आपूर्ति प्रमंडलों में 31 जनवरी तक दिन के 11 बजे से अपराह्न करीब तीन बजे तक उपभोक्ता कैंप में अपनी परेशानियां दर्ज करा सकेंगे.
खादिमुल हुज्जाज के लिए चार जनवरी तक अॉनलाइन आवेदन
रांची. खादिमुल हुज्जाज के लिए राज्य हज कमेटी की ओर से चार जनवरी तक अॉनलाइन आवेदन मांगा गया है. आवेदन हज कमेटी के वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके लिए मुस्लिम सरकारी सेवक (वरिष्ठ अधिकारी को छोड़कर), सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई, वैधानिक निकाय में सेवारत अधिकारी व कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद हार्ड कॉपी के अलावा विभाग द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र, सरकारी अस्पताल द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति, आवेदक का आयु प्रमाण पत्र, विभाग का परिचय पत्र, हज व उमरा करने का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित अन्य संबंधित कागजात छह जनवरी को दोपहर तीन बजे तक राज्य हज कमेटी के कार्यालय में जमा करना है. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी आफताब अहमद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है