ओके:::बकाया की मांग को लेकर जलमीनार में ताला जड़ा
ओके:::बकाया की मांग को लेकर जलमीनार में ताला जड़ाइटकी़ बकाया मजदूरी की मांग को लेकर जलमीनार में पूर्व में कार्यरत एक मजदूर ने बुधवार को जलमीनार में तालाबंदी कर दी़ मजदूर फिरोज सईद के अनुसार, जलमीनार में उसे पंप ऑपरेटर के रूप में प्रति महीना तीन हजार रुपये के मानदेय पर रखा गया था़ वर्तमान […]
ओके:::बकाया की मांग को लेकर जलमीनार में ताला जड़ाइटकी़ बकाया मजदूरी की मांग को लेकर जलमीनार में पूर्व में कार्यरत एक मजदूर ने बुधवार को जलमीनार में तालाबंदी कर दी़ मजदूर फिरोज सईद के अनुसार, जलमीनार में उसे पंप ऑपरेटर के रूप में प्रति महीना तीन हजार रुपये के मानदेय पर रखा गया था़ वर्तमान में मानदेय के रूप में 32 हजार रुपये का बकाया हो गया है़ इटकी ग्राम जल व स्वच्छता समिति द्वारा बिना बकाया भुगतान के फिरोज को जलमीनार से हटा दिया गया़ बकाया राशि की एकमुश्त भुगतान की मांग को लेकर फिरोज ने समिति व विभाग के अलावा मुख्यमंत्री तक से गुहार लगायी, परंतु राशि भुगतान के संबंध में पहल नहीं की गयी़ थक हार कर फिरोज ने जलमीनार में ताला बंद कर दिया व इसकी सूचना विभाग के जेई के अलावा संबंधित लोगों को दे दी है़