ओके:::बेड़ो़ सोनी उरांव ने नाम वापस लिया
ओके:::बेड़ो़ सोनी उरांव ने नाम वापस लियाबेड़ो. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मेें नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को पुरियो पंचायत की मुखिया पद की उम्मीदवार सोनी उरांव नेे अपना नाम वापस ले लिया. इस तरह बेड़ो प्रखंड की 17 पंचायतों के लिए 105 मुखिया उम्मीदवार रह गये हैं. हरिहरपुर जामटोली पंचायत में मुखिया पद के […]
ओके:::बेड़ो़ सोनी उरांव ने नाम वापस लियाबेड़ो. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मेें नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को पुरियो पंचायत की मुखिया पद की उम्मीदवार सोनी उरांव नेे अपना नाम वापस ले लिया. इस तरह बेड़ो प्रखंड की 17 पंचायतों के लिए 105 मुखिया उम्मीदवार रह गये हैं. हरिहरपुर जामटोली पंचायत में मुखिया पद के सबसे अधिक 13 उम्मीदवार हैं. वहीं 227 वार्ड सदस्य पद के लिए 141 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये. 85 वार्ड सदस्यों के लिए 206 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमायेंगे. चचकोपी पंचायत का वार्ड नंबर आठ अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, किंतु वहां से किसी ने नामांकन नहीं किया है. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मनींद्र भगत ने दी.