ओके:::पिठोरिया : गांवों का दौरा कर मांगा समर्थन
ओके:::पिठोरिया : गांवों का दौरा कर मांगा समर्थनपिठोरिया़ जिला परिषद के प्रत्याशी अनिल टाइगर ने बुधवार को पिठोरिया, राढ़हा व ईचापीड़ी सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मजीद अंसारी ने कोकदोरो, नगड़ी, बाढ़ु व बुकरू गांव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं कृष्णा चौरसिया ने गागी, चामगुरू व खटंगा सहित […]
ओके:::पिठोरिया : गांवों का दौरा कर मांगा समर्थनपिठोरिया़ जिला परिषद के प्रत्याशी अनिल टाइगर ने बुधवार को पिठोरिया, राढ़हा व ईचापीड़ी सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मजीद अंसारी ने कोकदोरो, नगड़ी, बाढ़ु व बुकरू गांव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं कृष्णा चौरसिया ने गागी, चामगुरू व खटंगा सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इधर, पिठोरिया के युवाओं की बैठक राजा स्वर्णकार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिठोरिया पंचायत समिति सदस्य की प्रत्याशी गीता कुमारी को वोट देने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुकेश कुमार, राजेश साहू, कौशल्या देवी व शांति देवी सहित अन्य उपस्थित थे.