ओके:::अपनी संस्कृति को बचाये रखना जरूरी.: गंगोत्री
ओके:::अपनी संस्कृति को बचाये रखना जरूरी.: गंगोत्रीहाठू गांव में लगे जतरा का समापनबेड़ो़ बेड़ो प्रखंड के हाठु गांव में आयोजित जतरा बुधवार को संपन्न हो गया़ दिवा रात्रि इस जतरा का शुभारंभ मंगलवार की रात मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने किया था़ वहीं, बुधवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में […]
ओके:::अपनी संस्कृति को बचाये रखना जरूरी.: गंगोत्रीहाठू गांव में लगे जतरा का समापनबेड़ो़ बेड़ो प्रखंड के हाठु गांव में आयोजित जतरा बुधवार को संपन्न हो गया़ दिवा रात्रि इस जतरा का शुभारंभ मंगलवार की रात मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने किया था़ वहीं, बुधवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गंगोत्री कुजूर शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि जतरा हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है़ हमें इसे बचाये रखने की जरूरत है़ जतरा में दर्जनों गांवों के खोड़हा गाजे-बाजे के साथ नृत्य करते पहुंचे़ मौके पर सोगेन सोरेन, अनिल उरांव, नईम हुसैन, सईम हुसैन, चारो मुंडा, जमशेद हुसैन, संदीप उरांव, रसीद खान, लाल संजय, हरिचरण महतो व नकुल राम महथा सहित अन्य मौजूद थे़