11 नवंबर से मां काली की आराधना शुरू होगी
11 नवंबर से मां काली की अाराधना शुरू होगीरांची. 11 नवंबर से मां काली की अाराधना शुरू होगी़ 12 नवंबर को महाआरती व 13 नवंबर को महाभोग प्रसाद बांटा जायेगा. इस संबंध में काली पूजा स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया कि इस बार ‘जल संरक्षण-जीवन संरक्षण’ के संकल्प के साथ पूजा का […]
11 नवंबर से मां काली की अाराधना शुरू होगीरांची. 11 नवंबर से मां काली की अाराधना शुरू होगी़ 12 नवंबर को महाआरती व 13 नवंबर को महाभोग प्रसाद बांटा जायेगा. इस संबंध में काली पूजा स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया कि इस बार ‘जल संरक्षण-जीवन संरक्षण’ के संकल्प के साथ पूजा का आयोजन किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि काली पूजा का आयोजन आम जनों से संवाद स्थापित करने का मौका है़ 14 नवंबर को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी़ कार्यक्रम की सफलता के लिए जनसंपर्क के साथ-साथ जल संरक्षण जीवन संरक्षण को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा़ उन्होंने सभी धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया है कि इस कार्य में योगदान दें.