सोशल मीडिया की टीम गठित करेगा झाविमो
सोशल मीडिया की टीम गठित करेगा झाविमोरांची. सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को झाविमो केंद्रीय कार्यालय में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सोशल मीडिया से जुड़े लोगों से जिलावार सुझाव लिया गया. साथ ही पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक सोशल मीडिया की टीम गठित करने का […]
सोशल मीडिया की टीम गठित करेगा झाविमोरांची. सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को झाविमो केंद्रीय कार्यालय में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सोशल मीडिया से जुड़े लोगों से जिलावार सुझाव लिया गया. साथ ही पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक सोशल मीडिया की टीम गठित करने का निर्णय लिया गया. मरांडी ने कहा कि सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार का एक माध्यम है. इसके माध्यम से पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है. केंद्रीय प्रवक्ता खालिद खलील ने कहा कि आज के दौर में 65 प्रतिशत लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे पार्टी से जोड़ना चाहिए. बैठक में उत्तम यादव, तौहिद आलम, जितेंद्र कुमार, जॉय बनर्जी, क्यूम अंसारी, राकेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.फरदीन की पुस्तक का विमोचनमौके पर हैदराबाद से आये रिसर्च स्कॉलर मुख्तार अहमद फरदीन की ओर से लिखी पुस्तक का विमोचन झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने किया. यह पुस्तक पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित है. इसमें पत्रकारिता पर मुख्य रूप से रोशनी डाली गयी है. मरांडी ने कहा कि यह पुस्तक नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी.