डाकघरों में आज से राष्ट्रिक स्वर्ण बंधपत्र
डाकघरों में आज से राष्ट्रिक स्वर्ण बंधपत्ररांची. डाकघरों में पांच नवंबर से राष्ट्रिक स्वर्ण बंधपत्र जारी होगा. इस पर 2.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. झारखंड से सभी प्रधान डाकघरों में पांच से 20 नवंबर के बीच इसका आवेदन दिया जा सकता है. ग्राहक न्यूनतम दो ग्राम व अधिकतम 500 ग्राम के मूल्य के […]
डाकघरों में आज से राष्ट्रिक स्वर्ण बंधपत्ररांची. डाकघरों में पांच नवंबर से राष्ट्रिक स्वर्ण बंधपत्र जारी होगा. इस पर 2.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. झारखंड से सभी प्रधान डाकघरों में पांच से 20 नवंबर के बीच इसका आवेदन दिया जा सकता है. ग्राहक न्यूनतम दो ग्राम व अधिकतम 500 ग्राम के मूल्य के स्वर्ण बांड खरीद सकते हैं. बांड की अवधि आठ साल है. पांच साल के बाद निकासी की सुविधा है. बांड पर लोन लेने की भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. रिजर्व बैंक ने गोल्ड बांड के लिए 2684 प्रति ग्राम कीमत तय की है.