बीआइटीटी में कल्चरल कमेटी का गठन (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर ट्रैक पर है)

बीआइटीटी में कल्चरल कमेटी का गठन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची : बीआइटीटी गेतलातू रांची ने अपने छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए एक कल्चरल कमेटी का गठन किया है. इसके माध्यम से छात्रों को उनकी पसंद के क्षेत्र में संस्थान द्वारा नि:शुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है. इस कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 9:54 PM

बीआइटीटी में कल्चरल कमेटी का गठन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची : बीआइटीटी गेतलातू रांची ने अपने छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए एक कल्चरल कमेटी का गठन किया है. इसके माध्यम से छात्रों को उनकी पसंद के क्षेत्र में संस्थान द्वारा नि:शुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है. इस कमेटी की सदस्य शिल्पी ने बताया कि मुख्य रूप से संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग्स, डांस, डिबेट, योगा, आउटडोर, इनडोर गेम को प्राथमिकता में रखा गया है. भावी कार्यक्रम व कमेटी के गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पीएन वर्मा, बीएन ठाकुर, स्वर्णलता, सुदीप डे, मदनजीत सिंह, देवेश, राजकुमार, अर्पिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. यह जानकारी जन संपर्क अधिकारी केसरी कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version