आइआइटी तुपुदाना में मुद्रालोन योजना पर कार्यशाला (आवश्यक, वज्ञिापन)
आइआइटी तुपुदाना में मुद्रालोन योजना पर कार्यशाला (आवश्यक, विज्ञापन)रांची. आइटीटी दिवस के अवसर रांची इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी (आरआइटी) आइटीआइ संस्थान तुपुदाना में झारखंड ग्रामीण बैंक हटिया शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का अायोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री द्वारा जारी कार्यक्रम मुद्रालोन योजना पर विशेष चर्चा की गयी. आइटीआइ के छात्रों के […]
आइआइटी तुपुदाना में मुद्रालोन योजना पर कार्यशाला (आवश्यक, विज्ञापन)रांची. आइटीटी दिवस के अवसर रांची इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी (आरआइटी) आइटीआइ संस्थान तुपुदाना में झारखंड ग्रामीण बैंक हटिया शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का अायोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री द्वारा जारी कार्यक्रम मुद्रालोन योजना पर विशेष चर्चा की गयी. आइटीआइ के छात्रों के लिए मुद्रा लोन की विशेष व्यवस्था की गयी है. साथ ही छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रोजेक्ट के अनुरूप 10 लाख रुपये तक का लोन का प्रावधान रखा गया है. झारखंड ग्रामीण बैंक, हटिया शाखा प्रबंधक ने आइटीआइ के इच्छुक छात्रों को प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया के अंतर्गत जारी मुद्रा लोन योजना का लाभ उठाने अौर स्वयं को स्वावलंबी अौर स्वरोजगार उन्मुख करने की सलाह दी. यह जानकारी मीडिया मैनेजर डीएल अकेला ने दी.