पहले चरण में 109 उम्मीदवार मैदान में, आज बंटेगा सिंबल

पहले चरण में 109 उम्मीदवार मैदान में, आज बंटेगा सिंबलवरीय संवाददाता, रांचीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में रांची जिले से 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुल 114 उम्मीदवारों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी की गयी थी़ इनमें से सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज सही पाये गये थे़ बाकी पांच उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 9:54 PM

पहले चरण में 109 उम्मीदवार मैदान में, आज बंटेगा सिंबलवरीय संवाददाता, रांचीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में रांची जिले से 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुल 114 उम्मीदवारों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी की गयी थी़ इनमें से सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज सही पाये गये थे़ बाकी पांच उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है़ चार नंवबर को नाम वापसी का अंतिम दिन था़ जिन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है, उनमें कांके-17 से समसुल हक, कांके-18 से सफदर सुल्तान अंसारी, कांके-19 से अभिषेक राज हेरेंज व दीपेन कुमार साहू व कांके-20 से मालती देवी शामिल हैं. पांच नवंबर को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे़ चुनाव चिह्न दिन के 11 बजे से लेकर तीन बजे तक बंटेगा़ और नहीं हो सका नाम वापस…नाम वापसी के लिए तीन बजे का समय निर्धारित था़ 3 बज कर चार मिनट हुए थे कि कांके-17 के एक उम्मीदवार दौड़े-भागे आये़ पूछने पर बताया कि उसे अपना नाम वापस करना है़ लेकिन, समय खत्म हो जाने के कारण उम्मीदवार का नाम वापस नहीं हाे सका़ कहां से कितने उम्मीदवारबेड़ो-10 से 08, बेड़ो-11 से 07,लापुंग-12 से 05,इटकी-13 से 06,नगड़ी-14 से 17,कांके-17 से 19, कांके-18 से 09, कांके-19 से 31 व कांके-20 से 07़ नामांकन पत्र लियापंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को पांच नामांकन पत्र लिया गया़ ओरमांझी से 03, नामकुम व सिल्ली से एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया़ अनगड़ा प्रखंड से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहीं लिया़

Next Article

Exit mobile version