भाजपा संगठनात्मक चुनाव में होगा विलंब
भाजपा संगठनात्मक चुनाव में होगा विलंबबिहार चुनाव और पंचायत चुनाव का पड़ा असर, बढ़ सकती है तिथिपंचायत चुनाव में पार्टी के कई कार्यकर्ता कर रहे हैं दावेदारीवरीय संवाददाता, रांचीबिहार विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव का असर भाजपा के संगठनात्मक चुनाव पर पड़ा है. इसकी वजह से भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया धीमी पड़ गयी […]
भाजपा संगठनात्मक चुनाव में होगा विलंबबिहार चुनाव और पंचायत चुनाव का पड़ा असर, बढ़ सकती है तिथिपंचायत चुनाव में पार्टी के कई कार्यकर्ता कर रहे हैं दावेदारीवरीय संवाददाता, रांचीबिहार विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव का असर भाजपा के संगठनात्मक चुनाव पर पड़ा है. इसकी वजह से भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया धीमी पड़ गयी है. पार्टी के नेता भी मान रहे हैं कि भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में विलंब होगा. हालांकि बिहार चुनाव में लगे प्रदेश भाजपा के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता लौट गये हैं. बिहार चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा के नेता 87 विधानसभाओं में कैंप कर रहे थे. इधर पंचायत चुनाव में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किया है. हालांकि पार्टी की ओर से पंचायत चुनाव में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को अपने स्तर से चुनाव लड़ने की छूट दी गयी है. पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं के लग जाने से कई जिलों में सदस्यता सत्यापन का काम पूरा नहीं हो पाया है. सक्रिय कार्यकर्ता की सूची भी तैयार नहीं हो पायी है. ऐसे में 10 नवंबर को तय मंडल अध्यक्षों के चुनाव की तिथि आगे बढ़ायी जा सकती है. संगठन में पद पाने की होड़, लॉबिंग में जुटे नेताभाजपा में संगठनात्मक चुनाव को लेकर नेताओं की सरगरमी तेज हो गयी है. संगठन में पद पाने को लेकर नेताओं में होड़ लग गयी है. इसको लेकर लॉबिंग भी शुरू हो गयी है. रांची महानगर में अध्यक्ष पद को लेकर कई लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है. इसमें संजय कुमार जायसवाल, मनोज मिश्र, केके गुप्ता, सुबोध कुमार गुड्डू, कन्हैया झा समेत कई लोग शामिल हैं. वर्तमान महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पिछले दो टर्म से अध्यक्ष हैं. पार्टी संविधान के तहत कोई भी अध्यक्ष लगातार दो टर्म से ज्यादा अध्यक्ष नहीं रह सकता है. इस वजह से महानगर अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी दावेदारी कर रहे हैं. निर्विरोध चुनाव कराने की है तैयारीपार्टी ने निर्विरोध संगठनात्मक चुनाव कराने की तैयारी की है. प्रयास किया जा रहा है कि आम सहमति से चुनाव कराया जाये. पार्टी ने नवंबर माह में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत 10 नवंबर को सभी मंडलों में एक साथ चुनाव कराने की तिथि तय की गयी है. वहीं, जिलों में 20 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.