न्यू मधुकम में जागरण कल
न्यू मधुकम में जागरण कलरांची. सरस्वती पूजा समिति की ओर से छह नवंबर को रात नौ बजे से न्यू मधुकम में माता जागरण का आयोजन किया गया है. इसका उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे. शिव किशोर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा नेता गामा सिंह, सत्यनारायण सिंह, रेखा सिंह, प्रकाश कुमार […]
न्यू मधुकम में जागरण कलरांची. सरस्वती पूजा समिति की ओर से छह नवंबर को रात नौ बजे से न्यू मधुकम में माता जागरण का आयोजन किया गया है. इसका उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे. शिव किशोर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा नेता गामा सिंह, सत्यनारायण सिंह, रेखा सिंह, प्रकाश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहेंगे.