नारकोटक्सि ऑफिसर के कार में धक्का मारा

नारकोटिक्स ऑफिसर के कार में धक्का मारासंवाददाता, रांची मोरहाबादी में बिरसा मुंडा स्टेडियम के पीछे नॉरकोटिक्स ऑफिसर मनोज कुमार की कार में तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया़ धक्का मारने के बाद बाइक पर सवार तीनाें युवक गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ उन्हें रिम्स में भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 11:00 PM

नारकोटिक्स ऑफिसर के कार में धक्का मारासंवाददाता, रांची मोरहाबादी में बिरसा मुंडा स्टेडियम के पीछे नॉरकोटिक्स ऑफिसर मनोज कुमार की कार में तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया़ धक्का मारने के बाद बाइक पर सवार तीनाें युवक गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ उन्हें रिम्स में भरती कराया गया है़ बाइक को बरियातू पुलिस ने जब्त कर लिया है़ इस संबंध में कार चालक मणि प्रजापति के बयान शिकायत की गयी है़

Next Article

Exit mobile version