मधु चंदा की मौत का रहस्य बरकरार
रांची/ अनगड़ा : गौतमधारा जंगल में मधु चंदा की मौत रहस्य बनता जा रहा है. हालांकि पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री के खुलासे में जुट गयी है और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है़ पुलिस व लोगों के बीच यह चर्चा है कि यदि किसी महिला को आत्महत्या ही करना होगा, तो वह जंगल के […]
रांची/ अनगड़ा : गौतमधारा जंगल में मधु चंदा की मौत रहस्य बनता जा रहा है. हालांकि पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री के खुलासे में जुट गयी है और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है़ पुलिस व लोगों के बीच यह चर्चा है कि यदि किसी महिला को आत्महत्या ही करना होगा, तो वह जंगल के बीच क्यों आयेगी. दूसरी बात यह कि परेशान करने के कारण महिला के पति अथवा इंस्पेक्टर ने उसे सलटाने के लिए किसी काे सुपारी तो नहीं दी थी. पुलिस इन सारी बिंदुओं पर जांच कर रही है़.
डीएसपी अनिल शंकर के अनुसार मधु चंदा का पति डॉ एनके साहू फरार है़ मंगलवार को पुलिस से उसकी बातचीत हुई थी. पुलिस से उसने मिलने की बात कही थी , लेकिन बुधवार को भी वह पुलिस से नहीं मिला. पुलिस अब डाॅ एनके साहू के बेड़ाे व वर्द्धमान कंपाउंड स्थित अावास पर छापेमारी करेगी़ पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल गौतमधारा रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में जांच की, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला. वहीं ग्रामीणों से भी कोई खास जानकारी नहीं मिली.
हैंडराइटिंग की होगी जांच: मधु का मारवाड़ी कॉलेज के अनुबंध शिक्षक डॉ एनके साहू से तलाक हो चुका था. वह काफी तनाव में रहती थी. पुलिस मृतका के पास से बरामद सुसाडल नोट की हैंडराईटिंग का मिलान करने में लगी है. इससे इस बात की पुष्टि होगी की मामला हत्या का है या आत्महत्या का. इधर, मधु के भाई बीडीओ आशीष कुमार मंडल को पुलिस ने शव को सौंप दिया है.
सुसाइडल नोट में लिखी है अपनी कहानी
सुसाइडल नोट में मधु ने अपनी पूरी कहानी लिखी है. उसने लिखा है कि पति से विवाद होने पर वह मदद के लिए एक पुलिस इंस्पेक्टर के पास गयी थी. बाद में उसका संबंध उसके साथ हुआ था. उसने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. मृतका के बाये हाथ में पेन से उक्त इंस्पेक्टर का नाम व नंबर भी लिखा हुआ था. महिला उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी भाग ले रही थी. उसने टैट भी पास किया था. उसके पास एक साल का शिक्षिका अनुभव प्रमाण पत्र भी था.