अब जब्त करने से पहले वाहन चालकों को अनाउंस कर दी जायेगी चेतावनी
रांची. यातायात पुलिस अब नो पार्किंग में लगे वाहनों को सीधे जब्त नहीं करेगी़ उसके लिए पहले लाइडस्पीकर से वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर अनाउंस कर वाहन को हटाने की चेतावनी दी जायेगी. यदि इसके बाद भी वाहन नहीं हटाया गया, तो उसे जब्त कर लिया जायेगा़ यह जानकारी ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने दी़ . […]
रांची. यातायात पुलिस अब नो पार्किंग में लगे वाहनों को सीधे जब्त नहीं करेगी़ उसके लिए पहले लाइडस्पीकर से वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर अनाउंस कर वाहन को हटाने की चेतावनी दी जायेगी. यदि इसके बाद भी वाहन नहीं हटाया गया, तो उसे जब्त कर लिया जायेगा़ यह जानकारी ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने दी़ .
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे का आदेश है कि पहले रोड के लाइन के अंदर लगे वाहनों को अनाउंस कर जब्त किया जाये़ इधर, बुधवार काे मेन रोड में नो पार्किंग में लगे होंडा सिटी कार (जेएच-01बीजे-4285) पर नो पार्किंग का फाइन का परचा चिपकाया गया, क्योंकि उस कार में हैंड ब्रेक लगा हुआ था़, जबकि उसके कुछ आगे नो पार्किंग में लगे कार को क्रेन से उठा कर जब्त किया गया़ यह अभियान अब प्रतिदिन चलेगा़