ओरमांझी में अनियंत्रित गैस टैंकर घर में घुसा, एक की मौत

रांची : राजधानी रांची के ओरमांझी इलाके में आज एक अनियंत्रित गैस टैंकर के घर में घुस जाने के कारण एक महिला की मौत हो गयी जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एचपी का टैंकर रांची से रामगढ़ की ओर जा रहा था जिसके चालक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:32 AM

रांची : राजधानी रांची के ओरमांझी इलाके में आज एक अनियंत्रित गैस टैंकर के घर में घुस जाने के कारण एक महिला की मौत हो गयी जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एचपी का टैंकर रांची से रामगढ़ की ओर जा रहा था जिसके चालक ने ओरमांझी के आर्यन होटल के करीब अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सडक के किनारे एक घर में घुस गयी.

खबर लिखे जाने तक इस घटना से गुस्साये लोगों ने शव के साथ सड़क जाम किया है और पीडित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. जाम स्थल पर रांची के सांसद रामटहल चौधरी भी मौजूद हैं. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और वह लोगों को समझाने का काम कर रही है.

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह घटना हुयी वहां सड़क का काम जारी था.

Next Article

Exit mobile version