संसार की ज्योति बन कर चमकें : कार्डिनल
संसार की ज्योति बन कर चमकें : कार्डिनल – संत अन्ना धर्मसमाज संस्थापिकाओं की हड़गड़ी की 20वीं वार्षगांठफोटो राजलाइफ रिपोर्टर @ रांची कार्डिनल तेलेस्फोपी टोप्पो ने कहा कि संत अन्ना धर्मबहनें इस संसार में पुनर्जीवित प्रभु यीशु की उपस्थिति बनें, जैसा संस्थापिका माताएं बनी़ं हमारे लिए स्पष्ट रूप से जानना भी जरूरी है कि हम […]
संसार की ज्योति बन कर चमकें : कार्डिनल – संत अन्ना धर्मसमाज संस्थापिकाओं की हड़गड़ी की 20वीं वार्षगांठफोटो राजलाइफ रिपोर्टर @ रांची कार्डिनल तेलेस्फोपी टोप्पो ने कहा कि संत अन्ना धर्मबहनें इस संसार में पुनर्जीवित प्रभु यीशु की उपस्थिति बनें, जैसा संस्थापिका माताएं बनी़ं हमारे लिए स्पष्ट रूप से जानना भी जरूरी है कि हम कौन है़ं यदि नहीं जानते, तो मसीही होने के कारण सौंपे गये मिशन को अंजाम नहीं दे पायेंगे़ संस्थापिका माताओं ने इसे समझा और स्वयं को पुनर्जीवित प्रभु यीशु व दुनिया के लोगों की सेवा में पूर्णरूपेण समर्पित किया़ कार्डिनल संत अन्ना धर्मसमाज की संस्थापिकाओं की हड़गड़ी की 20वीं वर्षगांठ पर मूलमठ में धन्यवादी मिस्सा समारोह में बोल रहे थे़उन्होंने कहा कि यीशु ने अपने शिष्यों को जगत की ज्योति कहा़ प्रभु यीशु जानते थे कि वह मार्ग, सत्य और जीवन है़ं यह भी, कि जब वे दुनिया से चले जायेंगे, तो बीमारियों से चंगाई, तकलीफों से छुटकारा और ज्ञान पाने की इच्छा से उनके पीछे चलने वाले उन्हें देख नहीं पायेंगे़ इसलिए संसार में अपनी उपस्थिति बनने के लिए उन्होंने अपने शिष्यों को अधिकृत किया़ उन्हें अपना मिशन सौंपा, ताकि वे पवित्र आत्मा की शक्ति से उसे अंत तक जारी रखे़ं ‘तुम संसार की ज्योति हो’ इन शब्दों द्वारा उन्होंने अपने शिष्यों को, समस्त मसीही विश्वासियों को, हम सब को ज्योति बनने की जवाबदेही सौंपी है़ ताकि लोग हमारे भले कार्यों को देख कर हमारे स्वर्गिक पिता की महिमा करे़ं मिस्सा समारोह में फादर जेरोम व फादर रौशन ने मुख्य अनुष्ठाता को सहयोग दिया़आलू का रस उगायेंगे घने बालतीन दिवसीय माता बेर्नादेत्त विकास मेला में हर्बल औषधियों की अच्छी बिक्री हुई़ संत मरिया प्राथमिक उपचार केंद्र, नवाटांड़ के स्टॉल में सिस्टर स्टेला ने बताया कि आलू का रस बालों के पतला होने से निजात दिलाता है़ हफ्ते में चार बार इसका रस बालों की जड़ों में लगायें, 20 मिनट छोड़ें फिर साफ पानी से धो ले़ं इससे बाल घने और सिल्की हो जायेंगे़ खजूर में आयरन है, जो बालों को टूटने- झड़ने से बचाता है़ इसके लिए किशमिश, जामुन, आंवला और हरी पत्तेदार सब्जियां फायदेमंद है़ं रोजाना कम से कम 10 गिलास पानी जरूर पीये़ं स्वयं सेवी महिला समूहों के स्टॉल में सारु, गोम्हा, सरला, जिलहुर व मुनगा साग ,कुदरुम, मलेरिया, अस्थमा, ब्लड प्रेशर व शुगर की औषिधां भी उपलब्ध थी़ं संत अन्ना धर्मसमाज द्वारा महिलाओं के लिए 300 से अधिक स्वयं सहायता समूह गठित किये गये हैं, जिन्हें हस्तशिल्प, सिलाई – कढ़ायी, हर्बल औषधियां व टॉनिक बनाना सिखा कर आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है़संचालित कर रही हैं 121 शिक्षण संस्थानसंत अन्ना धर्मसमाज द्वारा 11 इंटर कॉलेज, 27 उच्च विद्यालय, 44 मध्य विद्यालय, 19 प्राथमिक विद्यालय, 20 किंडरगार्टेन स्कूल संचालित किये जा रहे है़ं इसके अतिरक्त 87 स्वास्थ्य केंद्र, 17 समाज सेवा केंद्र, दो स्वयं सेवी संस्थाएं भी चलाये जा रहे है़ं वर्तमान में इस कांग्रीगेशन से 1220 सिस्टर्स जुड़ी है़ं