एडमिशन के लिए मिल रहा है फॉर्म

एडमिशन के लिए मिल रहा है फॉर्म लेडी केसी राय स्कूल लेडी केसी राय स्कूल में कक्षा प्री नर्सरी से सात तक में नामांकन के लिए फाॅर्म वितरण जारी है़ फॉर्म की कीमत 300 रुपये है, जिसे स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है़ संत मथायस स्कूल संत मथायस स्कूल धुर्वा में कक्षा नर्सरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:14 PM

एडमिशन के लिए मिल रहा है फॉर्म लेडी केसी राय स्कूल लेडी केसी राय स्कूल में कक्षा प्री नर्सरी से सात तक में नामांकन के लिए फाॅर्म वितरण जारी है़ फॉर्म की कीमत 300 रुपये है, जिसे स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है़ संत मथायस स्कूल संत मथायस स्कूल धुर्वा में कक्षा नर्सरी से नौ तक में नामांकन के लिए फाॅर्म वितरण जारी है़ फाॅर्म स्कूल कार्यालय में दिया जा रहा है़ इसे सुबह नौ से शाम चार बजे तक प्राप्त किया जा सकता है़ साईंं इंटरनेशनल स्कूल साईं इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नौ तक में नामांकन के लिए फाॅर्म बंट रहा है़ विद्यालय के बीआइटी व करम टोली दोनों ब्रांच में नामांकन प्रक्रिया शुरू है़ जीएंडएच स्कूल जीएंडएच स्कूल में कक्षा नर्सरी से आठ तक में नामांकन के लिए फार्म वितरण जारी है़ फाॅर्म स्कूल कार्यालय से आठ से एक बजे तक प्राप्त किया जा सकता है़ फाॅर्म की कीमत 300 रुपये है़ डीएवी आलोक पुंदाग डीएवी अलोक पुंदाग में कक्षा प्री-नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी से नौ तक में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण शुरू है़ फाॅर्म विद्यालय कार्यालय से 8.30 से चार बजे तक प्राप्त किया जा सकता है़ फाॅर्म स्कूल की वेबसाइट www.davalok.org.in से डाउनलोड किया जा सकता है़ आदर्श विद्या मंदिर आदर्श विद्या मंदिर कोकर में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है़ फाॅर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है़ यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने दी़

Next Article

Exit mobile version