पहली बार झारखंड में सेरामिक कूकर पेश

पहली बार झारखंड में सेरामिक कूकर पेशरांची. झारंखड में पहली बार झारखंड में सेरामिक कूकर की विशाल रेंज उपलब्ध करायी गयी है. ये कलरफूल हैं. हॉकिंस द्वारा उतारे गये ये कूकर सेरामिक से बने हैं, जिनमें लीड स्टील की है. इस पर पांच साल की गारंटी दी जा रही है. कूकर को लांच करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:14 PM

पहली बार झारखंड में सेरामिक कूकर पेशरांची. झारंखड में पहली बार झारखंड में सेरामिक कूकर की विशाल रेंज उपलब्ध करायी गयी है. ये कलरफूल हैं. हॉकिंस द्वारा उतारे गये ये कूकर सेरामिक से बने हैं, जिनमें लीड स्टील की है. इस पर पांच साल की गारंटी दी जा रही है. कूकर को लांच करते हुए रूपा एजेंसी के संचालक गोकुल मित्रा ने बताया कि धनतेरस को देखते हुए पूरे राज्य में इस उपलब्ध करा दिया गया है. तीन लीटर कूकर की कीमत 1900 रुपये और पांच लीटर की कीमत 2100 रुपये तय की गयी है. इनके अलावा हॉकिंस कूकर व कूकवेयर की पूरी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. इसमें कढ़ाई, फ्राइ पैन, तावा, फ्यूच्यूरा सेट आदि पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. एक्सचेंज की सुविधा भी है. बजाज के सभी उत्पाद मिक्सी, टोस्टर, आयरन, इंडक्शन, कैटल, ओटीजी, माइक्रोवेब आदि की खरीद पर उपहार दिया जा रहा है. बजाज मिक्सी और बजाज इंडक्शन की खरीद पर हॉकिंग्स कूकर फ्री दिया जा रहा है. एशियन के थर्मोवेयर के उत्पाद पर उपहार दिये जा रहे हैं. एशियन के केशरोल, टिफिन, वाटर जग समेत अन्य उत्पाद पेश किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version