फरजी फुटपाथ दुकानदारों ने भी कराया आवंटन
फरजी फुटपाथ दुकानदारों ने भी कराया आवंटनसंवाददाता, रांचीजयपाल सिंह स्टेडियम में कई लाेगों ने फरजी तरीके से भी आवंटन कराया. निगम के काउंटर पर कई ऐसे लोग भी दिखे, जिनकी दुकानें मेन रोड से कचहरी तक नहीं है. जानकारी के अनुसार मेन रोड के छोटे-बड़े दुकानदार वेंडिंग जोन में अपने आदमियों को भेज कर दुकान […]
फरजी फुटपाथ दुकानदारों ने भी कराया आवंटनसंवाददाता, रांचीजयपाल सिंह स्टेडियम में कई लाेगों ने फरजी तरीके से भी आवंटन कराया. निगम के काउंटर पर कई ऐसे लोग भी दिखे, जिनकी दुकानें मेन रोड से कचहरी तक नहीं है. जानकारी के अनुसार मेन रोड के छोटे-बड़े दुकानदार वेंडिंग जोन में अपने आदमियों को भेज कर दुकान आवंटन कराया. यह भी चर्चा रही कि इनमें आधे से अधिक मेन रोड के फुटपाथ दुकानदार नहीं हैं. महिलाओं की लाइन में भी कई महिलाएं फुटपाथ दुकानदार के घर की नहीं लग रही थी. कई इस असमंजस में थी कि वे किस चीज की दुकान लगायेंगी. हालांकि निगम के अधिकारी भी यह मान रहे थे कि आवंटित करानेवाले लोगों में कई लोग फरजी फुटपाथ दुकारदार हैं. ….कचहरी में होंडा शो रूम के पास लगाते हैं दुकानदुकान आवंटित कराने की कतार में खड़ा एक युवक से पूछा गया कि आपकी दुकान कहां है, तो उसने बताया कि कचहरी में होंडा शो रूम के पास दुकान लगाते हैं, जबकि कचहरी में कोई होंडा का शोरूम नहीं है. यहीं नहीं एक मंदिर के पुजारी भी दुकान आंवटित कराने आये थे.