कांके डैम को बचाने के लिए सफाई अभियान शुरू

कांके डैम को बचाने के लिए सफाई अभियान शुरू रांची. कांके डैम बचाअो अभियान की अोर से सरोवर डैम साइड की अोर डैम के किनारों की साफ-सफाई शुरू की गयी. स्थानीय युवाअों व प्रबुद्ध लोगों ने डैम से जलकुंभी व घास हटायीं. जन सहयोग से शुरू हुए अभियान में रांची नगर निगम ने एक ट्रैक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:05 PM

कांके डैम को बचाने के लिए सफाई अभियान शुरू रांची. कांके डैम बचाअो अभियान की अोर से सरोवर डैम साइड की अोर डैम के किनारों की साफ-सफाई शुरू की गयी. स्थानीय युवाअों व प्रबुद्ध लोगों ने डैम से जलकुंभी व घास हटायीं. जन सहयोग से शुरू हुए अभियान में रांची नगर निगम ने एक ट्रैक्टर व दो मजदूर उपलब्ध कराया था. अभियान के संयोजक अमृतेश पाठक ने बताया कि छठ पर्व को लेकर सफाई शुरू की गयी है, लेकिन डैम बचाअो अभियान लगातार जारी रहेगा. डैम की नीचली सतह इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि यहां का पानी पीने योग्य नहीं रह गया है. 1955 में डैम का निर्माण हुआ था, तब से अब तक उसकी कभी सफाई नहीं की गयी है. कीचड़ व गाद के कारण डैम की जल संग्रहण क्षमता काफी कम हो गयी है. लोगों का कहना है कि डैम की सीमा की घेराबंदी की जाये, ताकि वह सुरक्षित हो सके. डैम का गहरीकरण करने, डैम के चारों अोर फलदार पाैधा लगाने, इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, डैम में मछलीपालन को बढ़ावा देने आदि की मांग की गयी. इस अवसर पर मुन्नीलाल उरांव, मंटू नायक, शिबू नायक, सूरज, मुकेश खत्री, सोनू, सुनील, अनिल, अजय महतो, रवि सिंह, सुशील, बीबी पांडेय, राजू सिंह, अजय, राजेश प्रसाद, बिशुन, किशोर महापात्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version