राज्य को अकालग्रस्त घोषित करे सरकार: हेमंत
दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में 80 प्रतिशत फसल बरबाद हो चुकी है. सरकार को चाहिए कि वह राज्य को अकालग्रस्त क्षेत्र घोषित करे और किसानों को एक-एक लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करे. दुमका स्थित अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सोरेन […]
दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में 80 प्रतिशत फसल बरबाद हो चुकी है. सरकार को चाहिए कि वह राज्य को अकालग्रस्त क्षेत्र घोषित करे और किसानों को एक-एक लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करे. दुमका स्थित अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सोरेन ने कहा कि इस गंभीर मसले पर कृषि मंत्री का बयान समझ से परे है. मसानजोर डैम की हालत अभी से ही खराब हो चुकी है.
जनवरी आते-आते पीने लायक पानी भी उपलब्ध नहीं होगा. चारा-दाना की व्यवस्था अभी से ही सरकार को करनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो उनकी पार्टी झामुमो सदन में मुखर होकर आवाज उठायेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में किसानों के लिए राहत प्रदान करना जरूरी है, नहीं तो उन्हें जीवन यापन के लिए महाजनों से कर्ज लेना पड़ेगा.
बिहार का परिणाम दिल्ली पार्ट-टू होगा
एक सवाल के जवाब में झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि बिहार का चुनाव परिणाम भाजपा के हित में नहीं रहेगा. वहां का परिणाम दिल्ली पार्ट- 2 साबित होगा. हालांकि बिहार में झामुमो की स्थिति पर उन्होंने किसी तरह की भविष्यवाणी करने से इनकार किया.