profilePicture

ओके:::नहीं मिला अक्तूबर माह का चावल

ओके:::नहीं मिला अक्तूबर माह का चावलअनगड़ा. खाद्य सुरक्षा अधिनियम गरीबों के लिए जी का जंजाल बन कर रह गया है. गरीबों को अब तक अक्तूबर माह का चावल नहीं मिला है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तैयार सूची में प्रखंड से हजारों लोगों के नाम गायब है. इस सूची में सैकड़ों नाम दुहराये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 8:54 PM

ओके:::नहीं मिला अक्तूबर माह का चावलअनगड़ा. खाद्य सुरक्षा अधिनियम गरीबों के लिए जी का जंजाल बन कर रह गया है. गरीबों को अब तक अक्तूबर माह का चावल नहीं मिला है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तैयार सूची में प्रखंड से हजारों लोगों के नाम गायब है. इस सूची में सैकड़ों नाम दुहराये गये हैं. राशन डीलरों ने बताया कि आदेश है कि जिनका नाम सूची में है, सिर्फ उन्हें ही राशन देना है, इस स्थिति में प्रतिदिन लोगों से विवाद हो जा रहा है. कई डीलरों का कहना है कि उन्हें दी गयी सूची में लाभुकों की संख्या अधिक है, लेकिन उन्हें चावल का आवंटन कम मिला है. राशन डीलरों ने बताया कि पांच अक्तूबर तक बीएसओ चुनाव नामांकन कार्य में व्यस्त हैं़ उसके बाद उनके साथ बैठक कर उनके निर्देशनुसार अक्तूबर माह के राशन का वितरण किया जायेगा. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रखंड के कई संपन्न लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनी सूची में दर्ज है़ वहीं कई दिहाड़ी मजदूरों के नाम सूची में नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version