रांची में मार्च तक पाइपलाइन नहीं बिछने पर अभियंताओं पर होगी कार्रवाई : सीएम
रांची में मार्च तक पाइपलाइन नहीं बिछने पर अभियंताओं पर होगी कार्रवाई : सीएमसीएम ने की पेयजल विभाग की समीक्षावरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में मिसिंग लिंक (छूटे हुए इलाकों) में मार्च तक पाइप लाइन बिछाने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं किये जाने पर संबंधित अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की […]
रांची में मार्च तक पाइपलाइन नहीं बिछने पर अभियंताओं पर होगी कार्रवाई : सीएमसीएम ने की पेयजल विभाग की समीक्षावरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में मिसिंग लिंक (छूटे हुए इलाकों) में मार्च तक पाइप लाइन बिछाने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं किये जाने पर संबंधित अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही है. वह शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा कर रहे थे. सीएम ने कहा कि पाइप से पानी के लीकेज के बारे में यदि विभाग को जानकारी नहीं है, तो मीडिया में खबर आने के पश्चात विभाग उसे ठीक कराने की तत्काल कार्रवाई करे. सीएम ने सभी चालू पेयजल योजनाओं को निश्चित समय–सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया है. साथ ही चतरा में पेयजल से संबंधित चल रहे दूसरे फेज का निर्माण कार्य नवंबर माह तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में विभाग द्वारा पेयजल से संबंधित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मानगो पाइपलाइन का विस्तार कार्य से संबंधित निविदा हो गयी है. रांची के रातू रोड–पिस्का मोड़ पाइपलाइन का 73 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. गोविंदपुर–बागबेरा जलापूर्ति योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य दो वर्षों का रखा गया है. बैठक में कांके, हटिया एवं गेतलसूद डैम के जीर्णोद्धार से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, मुख्य सचिव राजीव गौबा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, योजना–सह–वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, पेयजल विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.