संत माइकल्स के वद्यिार्थियों का शानदार प्रदर्शन
संत माइकल्स के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शनफोटो : अमित दास रांची : संत माइकल्स विद्यालय स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय कैंप में शानदार प्रदर्शन किया है. उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पंचमढ़ी, मध्यप्रदेश में 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक आयोजित किया गया. इसमें रॉक क्लाइबिंग, वैली क्रॉसिंग राइफल शूटिंग, पिस्टल शूटिंग, हॉर्स […]
संत माइकल्स के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शनफोटो : अमित दास रांची : संत माइकल्स विद्यालय स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय कैंप में शानदार प्रदर्शन किया है. उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पंचमढ़ी, मध्यप्रदेश में 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक आयोजित किया गया. इसमें रॉक क्लाइबिंग, वैली क्रॉसिंग राइफल शूटिंग, पिस्टल शूटिंग, हॉर्स राइडिंग का आयोजन किया गया. शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन ने शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों व शिक्षकों का स्वागत किया.