नरकोपी थानेदार की रिवाल्वर गायब, चालक को पीटा रांची: नरकोपी थाना प्रभारी रणविजय की सर्विस रिवाल्वर गायब हो गयी है. उन्होंने मामले में चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उसके साथ मारपीट की. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस एसोसिएशन के लोग शुक्रवार की रात नरकोपी थाना पहुंचे. एसोसिएशन के सदस्य पूरे मामले में समझौता कराने का प्रयास कर रहे हैं. एसोसिएशन के सदस्यों ने एसएसपी और ग्रामीण एसपी से भी बात की है. एसोसिएशन के सदस्यों को निर्देश मिला है कि यदि वे मामले में समझौता करा पाते हैं, तो ठीक है, नहीं तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, थानेदार ने चालक के साथ मारपीट की बात से इनकार किया है. नरकोपी थानेदार के अनुसार उन्होंने सर्विस रिवाल्वर थाने में ही बक्से में रखा था, लेकिन किसी ने बक्से से रिवाल्वर निकाल लिया है.
नरकोपी थानेदार की रिवाल्वर गायब, चालक को पीटा
नरकोपी थानेदार की रिवाल्वर गायब, चालक को पीटा रांची: नरकोपी थाना प्रभारी रणविजय की सर्विस रिवाल्वर गायब हो गयी है. उन्होंने मामले में चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उसके साथ मारपीट की. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस एसोसिएशन के लोग शुक्रवार की रात नरकोपी थाना पहुंचे. एसोसिएशन के सदस्य पूरे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है