59,609 युवा पहली बार रांची लोकसभा सीट पर डालेंगे वोट
आज यानी शनिवार को रांची लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. इस महापर्व को लेकर अपनी रांची पूरी तरह तैयार है.
रांची. आज यानी शनिवार को रांची लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. इस महापर्व को लेकर अपनी रांची पूरी तरह तैयार है. सुबह जब आपके हाथों में अखबार होगा, तब आप लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की तैयारी कर रहे हाेंगे. वहीं, आपका नजदीकी बूथ भी तैयार होगा, क्योंकि सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. ऐसे में 10 घंटे तक (सुबह सात से शाम पांच बजे तक) चलने वाले इस उत्सव में आपकी भागीदारी जरूरी है. इसलिए लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट जरूर करें.
रांची संसदीय क्षेत्र में कुल 21,97,331 मतदाता हैं. इसमें पुरुष 11,12,524 और महिला वोटर 10,84,728 हैं. ट्रांसजेंडर वोटर 69 हैं. कुल मतदाताओं में 59,609 युवा वोटर भी हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, 85 वर्ष से अधिक उम्र के 29,571 बुजुर्ग अपना वोट डालकर एक बार फिर इस महापर्व का गवाह बनेंगे. इधर, महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं के लिए अलग बूथ भी बनाये गये हैं. रांची लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं के लिए 102 बूथ बने हैं.बूथ का देखें लाइव स्टेट्स
शहरी विधानसभा क्षेत्र (रांची, कांके और हटिया) के बूथों पर मतदान पंक्ति का लाइव स्टेट्स देखा जा सकता है. इसका पता लगाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर BQS को डाउनलोड करना है. वहीं, 8007120120 पर “Vote ” लिखकर भेजने से मतदान केंद्र पर भीड़ की जानकारी मिलेगी. रांची लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बूथ 495 हटिया विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये हैं. वहीं, कांके में 481, खिजरी में 413, रांची में 370 और सिल्ली में 278 मतदान केंद्र हैं.वोटर कार्ड नहीं हैं, तो ये दस्तावेज होंगे मान्य
आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र व राज्य सरकार, लोक उपक्रम व पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आइडी (यूडीआइडी) कार्ड.ये हैं युवाओं के खास बूथ
संत फ्रांसिस स्कूल, लोवाडीह (कमरा संख्या 01), प्रभात तारा स्कूल, धुर्वा (बांया भाग), कृष्ण बल्लभ बालिका उवि मेट्रो गली, क्राउन पब्लिक स्कूल हरमू रोड पुरानी रांची (कमरा संख्या 01), गुरुनानक स्कूल ग्वाला टोली मेन रोड, आइएमए बिल्डिंग करमटोली (कमरा संख्या 02), लॉरेटो स्कूल साउथ ऑफिस पाड़ा, डोरंडा (कमरा संख्या 02), लिटिल हार्ट स्कूल, हटिया (कमरा संख्या 02), विश्वा गेस्ट हाउस रिसेप्शन रूम पनिकल कांके रोड व एसएस मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड (कमरा संख्या-01).यहां हैं दिव्यांगों के बूथ
रेडक्राॅस भवन, मोरहाबादी (कमरा संख्या-02) और संत मार्गेट गर्ल्स स्कूल चर्च रोड (कमरा संख्या-02)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है