राज्य को कृषि, उद्योग व आइटी में अग्रणी बनायें : रघुवर

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम ज्ञान आधारित समाज में जी रहे है़ं जिसके पास ज्ञान होगा, वही राष्ट्र आगे बढ़ेगा़ यहां के छात्रों ने जो भी ज्ञान हासिल किया है, उसका इस्तेमाल समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने में करे़ं सरकार कृषि, उद्योग और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, तीनों क्षेत्रों में राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 12:40 AM

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम ज्ञान आधारित समाज में जी रहे है़ं जिसके पास ज्ञान होगा, वही राष्ट्र आगे बढ़ेगा़ यहां के छात्रों ने जो भी ज्ञान हासिल किया है, उसका इस्तेमाल समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने में करे़ं सरकार कृषि, उद्योग और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, तीनों क्षेत्रों में राज्य को अग्रणी बनाना चाहती है़ एक्सआइएसएस से उन्हें उम्मीद है कि यह तीनों पायदानों को सशक्त बनाने में मदद करेगा़ यह राज्य का गौरव है.

आज भारत को एक बेहतर बाजार के रूप में देखा जाता है, लेकिन भारत को एक निर्माता के रूप में विकसित करने में सहयोग करें, ताकि लोगों को रोजगार आसानी से सुलभ हो सके और शोषण मुक्त झारखंड का सपना पूर्ण हो सके़ वे एक्सआइएसएस के 60 वर्ष पूरा होने के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित जुबली समारोह ‘कॉनफ्लुएंस – 2015’ में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़

उन्होंने कहा कि रांची को ज्ञान की राजधानी बनाना है़ यहां उच्चतर अध्ययन की काफी संभावनाएं है़ं राज्य के विद्यार्थियों को उच्चतर अध्ययन के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए सरकार जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है़ हमें नारी शिक्षा पर भी बल देने की जरूरत है, क्योकि आधी आबादी के बिना न देश और न राज्य विकसित हाे सकता है़ सीएम ने कॉनफ्लुएंस – 2015 स्मारिका का विमोचन भी किया़

इस मौके पर बीआइटी मेसरा के वीसी मनोज कुमार मिश्र, संजय कुमार, एक्सआइएसएस के निदेशक फादर एलेक्स एक्का, सहायक निदेशक फादर रंजीत पास्कल टोप्पो, बीआइटी के रजिस्ट्रार एपी कृष्णा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर विमल मिश्र, फादर लुईस फ्रैंकन, फादर क्रिस्टोफर लकड़ा, जसबीर सिंह खुराना मौजूद थे़

हर नियोक्ता की जुबां पर हो एक्सआइएसएस का नाम
पहले दिन ‘एक्सआइएसएस विजन चौपाल’ में 15 साल बाद के एक्सआइएसएस की परिकल्पना की गयी़ प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा ने कहा कि संस्थान ऐसे विद्यार्थी तैयार करे, जो एक मैनेजर की हैसियत से किसी भी परिस्थिति में ढल सके़ आइओएल की सीनियर मैनेजर अंजलि सिंह ने कहा कि वह चाहती हैं कि एक्सआइएसएस का नाम हर नियोक्ता की जुबां पर हो़ फादर एलेक्स एक्का ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है़.

पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है़ ताज ग्रुप ऑफ होटल्स के वीपी एचआर संजय बोस ने कहा कि मूल्यों वाले विद्यार्थी तैयार करे़ं फ्लिपकार्बन के सीईओ प्रभाष निर्भय ने कहा कि एक्सआइएसएस समान्य विद्यार्थियों को अच्छा इनसान बनाने का काम जारी रखे़ एक्साइड के डाइरेक्टर एचआर नदीम काजिम व एमआई जाफरी ने भी विचार रखे़.

Next Article

Exit mobile version