अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे एमएमके के बच्चे

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे एमएमके के बच्चेफाेटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीलखनऊ स्थित सिटी मोनटेंसरी स्कूल में 12 नवंबर से आयोजित होनेवाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता क्वांटा-2015 में शामिल होने के लिए एमएमके हाइ स्कूल बरियातू से सात छात्र-छात्राआें का चयन किया गया है़ इस प्रतियोगिता में स्कूल की मनीषा कुमारी, आसिया कलाम, नौशीन मुशताक, आलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 6:05 PM

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे एमएमके के बच्चेफाेटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीलखनऊ स्थित सिटी मोनटेंसरी स्कूल में 12 नवंबर से आयोजित होनेवाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता क्वांटा-2015 में शामिल होने के लिए एमएमके हाइ स्कूल बरियातू से सात छात्र-छात्राआें का चयन किया गया है़ इस प्रतियोगिता में स्कूल की मनीषा कुमारी, आसिया कलाम, नौशीन मुशताक, आलिया शकील, फैजउल्लाह अहमद, एहतेशाम अंसारी व मो. आतिफ हिस्सा लेंगे़ स्कून के निदेशक डॉ तनवीर अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता में विश्व के 40 देश के बच्चे भाग ले रहे हैं. यहां विद्यालय के छात्र एक्वा रेस, रोबोटिक, एक्टा मैथमेटिका, साइंस क्विज और मेंंटल एबिलिटि टेस्ट जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे़ बच्चों के चयन पर प्रोफेसर डाॅ अशोक नाग, मो इबरार, प्रोफेसर खालिक अहमद, हाजी मुश्ताक खान, डाॅ शब्बीर आलम, अनीस हैदर, शाहनवाज खान, मुन्ना भाई, प्राचार्या कहकशां परवीन, शिक्षक भुवनेश्वर मिर्धा, रिजवाना खातून, अंजलि रावत, आशा कौंडिल्य, असलम अंसारी, ऊषा बाड़ा, शम्मा परवीन, प्रीति कुमारी, राफिया फिरदौस, रिंकी कुमारी, प्रीति वमा, रूकसार तरन्नुम, पिनाज परवीन, शमीरा इस्तियाक और मंजुरूज्जमा ने हर्ष व्यक्त किया है़

Next Article

Exit mobile version