मेले में मिठाई लेकर पहुंची महिलाएं

मेले में मिठाई लेकर पहुंची महिलाएं फैशन प्वाइंट मेले का समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांची फोटो सुनील ब्लूमिंग बड्स सोसाइटी की ओर से होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित तीन दिवसीय फैशन प्वाइंट मेले का समापन शनिवार को हुआ. मेले के अंतिम दिन महिलाओं ने दीवाली की जमकर खरीदारी की. मेले में मिठाई बनाओ प्रतियोगिता हुई. महिलाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 6:05 PM

मेले में मिठाई लेकर पहुंची महिलाएं फैशन प्वाइंट मेले का समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांची फोटो सुनील ब्लूमिंग बड्स सोसाइटी की ओर से होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित तीन दिवसीय फैशन प्वाइंट मेले का समापन शनिवार को हुआ. मेले के अंतिम दिन महिलाओं ने दीवाली की जमकर खरीदारी की. मेले में मिठाई बनाओ प्रतियोगिता हुई. महिलाएं अपने घर से कई तरह की मिठाई बना कर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी़ं पूरा मेला परिसर मिठाइयों की खुशबू से महक उठा. शाॅपिंग करने वाली महिलाओं ने मेले की सराहना की. स्टॉल धारकों ने सबका धन्यवाद दिया़ अंतिम दिन उत्पादों पर भारी डिस्कांउट दिया जा रहा था. महिलाओं ने लक्की और बंपर ड्रा का भी अानंद उठाया. ……………………………..यह है परिणाम लक्की ड्रॉ विजेता : मनीषा, अलका, पलक, सुनीता, खुशबू , अन्नू, अाकांक्षा और कविता़

Next Article

Exit mobile version