केटेलस्टि आइएएस में साक्षात्कार की तैयारी (आवश्यक, वज्ञिापन)
केटेलिस्ट आइएएस में साक्षात्कार की तैयारी (आवश्यक, विज्ञापन)रांची. केटेलिस्ट आइएएस ने जेपीएससी द्वारा आयोजित पंचम सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. साथ ही उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार की तैयारी के लिए विशेष अायोजन किया जा रहा है. इंटरेक्टिव अौर इनोवेटिव तकनीक पर आधारित विशेषज्ञों कै पैनल द्वारा साक्षात्कार की […]
केटेलिस्ट आइएएस में साक्षात्कार की तैयारी (आवश्यक, विज्ञापन)रांची. केटेलिस्ट आइएएस ने जेपीएससी द्वारा आयोजित पंचम सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. साथ ही उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार की तैयारी के लिए विशेष अायोजन किया जा रहा है. इंटरेक्टिव अौर इनोवेटिव तकनीक पर आधारित विशेषज्ञों कै पैनल द्वारा साक्षात्कार की तैयारी की जायेगी. निदेशक विशाल कुमार ने बताया कि 12 नवंबर से आरंभ होनेवाले प्रथम मॉक इंटरव्यू बैच के इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर तक अपना बायोडाटा आरजे आर्केड, बिहार क्लब के निकट कचहरी रोड स्थित केटेलिस्ट आइएएस संस्थान में जमा कर सकते हैं.