भाषण और रंगोली में दिखायी प्रतिभा
भाषण अौर रंगोली में दिखायी प्रतिभारांची. आअो हाथ मिलाअो संस्था की अोर से संत कुलदीप स्कूल हरमू में भाषण, कविता पाठ, रंगोली अौर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें रांची के कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने नारी सशक्तीकरण, भ्रष्टाचार सहित अन्य विषयों पर वक्तव्य रखा. बच्चियों ने […]
भाषण अौर रंगोली में दिखायी प्रतिभारांची. आअो हाथ मिलाअो संस्था की अोर से संत कुलदीप स्कूल हरमू में भाषण, कविता पाठ, रंगोली अौर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें रांची के कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने नारी सशक्तीकरण, भ्रष्टाचार सहित अन्य विषयों पर वक्तव्य रखा. बच्चियों ने खूबसूरत रंगोली व चित्रकला बनायी अौर खूबसूरत रंगों का प्रयोग करते हुए प्रकृति अौर अन्य विषयों पर आधारित चित्र बनाये. कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के नाजिश हसन, विभा गुप्ता, शादाब आलम, विजय रंजन सहित अन्य का योगदान रहा.